National

एनसीपी से बड़ी खबर, प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले बने नए कार्यकारी अध्यक्ष, शरद पवार ने की घोषणा  

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से बड़ी खबर सामने आई है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी संगठन में दो अहम बदलाव किए हैं। शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और अपनी बेटी सुप्रिया सुले एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। बता दें कि शरद पवार ने 1999 में उनके और पीए संगमा द्वारा स्थापित पार्टी एनसीपी की 25वीं वर्षगांठ पर यह घोषणा की।

इन राज्यों के सौंपे प्रभार

स्थापना दिवस पर प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित करने के साथ ही शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नए प्रभार भी सौंपे। सुप्रिया को महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब का प्रभार दिया गया और प्रफुल्ल पटेल को मध्य प्रदेश, गोवा और राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है। वहीं शरद पवार के इस फैसले को अजित पवार के लिए झटका माना जा रहा है। हालांकि इस घोषणा के दौरान अजित पवार भी मौजूदगी थे।

शरद पवार ने दिया था इस्तीफा

पिछले महिने शरद पवार ने पार्टी से इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसके बाद पार्टी के सदस्यों के साथ- साथ अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इसका विरोध किया था। पवार की पेशकश पर विचार विमर्श करने के बाद गठित एनसीपी पैनल ने 5 मई को उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया था और शरद पवार से ही पार्टी का अध्यक्ष बने रहने की अपील की थी।

Back to top button