Haridwarhighlight

लक्सर से बड़ी खबर : डिग्री काॅलेज के लिपिक से दिनदहाड़े लूट, बदमाश फरार

Breaking uttarakhand news

लक्सर: क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि बदमाश दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हंै। बदमाशों ने लक्सर के गर्ग डिग्री कालेज के लिपिक सुरेंद्र कुमार को लक्सर रायसी स्टेट हाइवे पर रोक्कर पहले जमकर पीटा, फिर मोबाइल फोन और सोने की अंगूठी लूट ली। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।

दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं, पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलते ही लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और लूट के शिकार हुए लिपिक से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। देर शाम तक पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। लेकिन, अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी थी। हालांकि पुलिस लूट की इस वारदात की घटना से इंकार कर रही है।

Back to top button