Big NewsChampawat

भारत-नेपाल बाॅर्डर से बड़ी खबर : अलर्ट पर उत्तराखंड में पुलिस और खुफिया एजेंसियां

Breaking uttarakhand news

चम्पावत: भारत-नेपाल बाॅर्डर से बड़ी खबर आई है। सीमा पर उत्तराखंड पुलिस और खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड के सीमांत जनपद चम्पावत मे सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। जिले के सभी सीमा से लगे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारत-नेपाल के बीच बीते कुछ दिनों से लगातार विवाद चल रहा है।

नेपाल सीमा विवाद पिलर संख्या-811 के पास नेपाली नागरिकों द्वारा किये गये अतिक्रमण पर नेपाल के अडियल और संदेहास्पद व्यवाहर को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चम्पावत में कार्यरत सभी सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों को फुल अलर्ट पर रखा गया है। चम्पावत के एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जनपद में होने वाली हर हरकत पर खुफिया एजेंसियों की पैनी नजर बनी हुई है। किसी भी प्रकार के इनपुट के आने पर हम सतर्क हैं। पूरे जिले में सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।

Back to top button