Big NewsHaridwar

हरिद्वार से बड़ी खबर : दिल्ली से पैदल आ रहे विदेशी को पुलिस ने पकड़ा, कोरोना का खतरा!

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार: दिल्ली से पैदल ऋषिकेश जा रहे यूक्रेन के नागरिक को पुलिस ने हरिद्वार में पकड़ लिया । उसे क्वारंटाइन के लिए भिजवाया गया है। पुलिस के अनुसार, हरिद्वार-बिजनौर बॉर्डर पर श्यामपुर की पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को पैदल ही ऋषिकेश जाने पर चिड़ियापुर चेकपोस्ट पर हिरासत में लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम विक्‍टर और यूक्रेन का निवासी बताया। उसने बताया कि वह पांच माह से दिल्‍ली में रहा था। चार दिन पहले वह दिल्‍ली से पैदल ही ऋषिकेश के चल दिया। पुलिस ने मौके पर मेडिकल टीम और एंबुलेंस को बुलाया। मेडिकल जांच के बाद उसे क्‍वारंटाइन के लिए सेंटर भेज दिया गया है।

Back to top button