
देहरादून: शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदर को कई निर्देश दिए हैं। जिन्हें विभाग में तत्काल लागू करने को कहा गया है। सबसे पहले और खास यह है कि बोर्ड परिक्षाओं को देखते हुए परिक्षार्थियों की तैयारियों पर कोई असर ना पड़े, इसके लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री का कहना कि इस समय कई शिक्षक प्रशिक्षण लंे रहे हैं, जिन पर तत्काल रोक लगानी चाहिए।
संत्रात लाभ को किया गया आसान
शिक्षकों के रिटायर होने से वर्तमान शैक्षिणक सत्र में छात्रों पर इसका असर न पड़े इसके लिए लिए संत्रात लाभ को आसान बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत अब संत्रात लाभ लेने वाले शिक्षकों को न तो मेडिकल से गुजराना होगा ना ही आवेदन करना पड़ेगा। नियुक्ति अधिकारी के बिना भी शिक्षक संत्रात लाभ ले सकते हैं।
25 प्रतिशत ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
शिक्षकों के पदों को भरने को लेकर भी अहम निर्णय लिया गया है, जिसके तहत सीधी भीर्ती के पदों पर रिक्त पदों के साक्षेप 25 प्रतिशत ज्यादा पदों पर विभाग नियुक्ति कराएगा। ताकि विज्ञप्ती जारी होने के तिथि से लेकर नियुक्ति मिलने के बीच जो पद शिक्षकों के रिक्त हांेंगे विभाग उन्हें भी भरा जा सकेगा।
उत्कुष्ट शिक्षकों का सम्मान
शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय बेशक शिक्षक संगठनों से दूरी बनाएं रहते हंै, लेकिन जो शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्हे पुरस्कृत करने के लिए शिक्षा मंत्री आगे रहते हैं। शिक्षा मंत्री 3 जिलों के उतकृष्ट शिक्षकों को समानित करने जा रहे हैं। श्रीनगर, पौड़ी, अगस्तमुनि, रूद्रप्रयाग, गोपेश्वर, चमोली में शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय शिक्षकों को सम्मातिन करेंगे।
https://youtu.be/iwsPCAkDlUw