Big NewsDehradun

देहरादून पुलिस महकमे से बड़ी खबर, घूसखोर पुलिसकर्मियों पर मुकदमा, DIG नाराज

amit shahदेहरादून पुलिस महकमे से बड़ी खबर है। जी हां दो पुलिसकर्मियों पर विकासनगर निवासी एक व्यापारी ने मुकदमा दर्ज कराया है. मामला अवैध वसूली का है। बता दें कि विकासनगर निवासी एक व्यापारी करम सिंह ने दो पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है औऱ मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। सिपाहियों का नाम प्रदीप और रमेश बताया जा रहा है।

प्रारंभिक जांच में आरोप सही, डीआईजी ने की नाराजगी जाहिर

व्यापारी ने शिकायत करते हुए बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों ने 31 जनवरी की रात उसके स्टाफ को डरा धमकाकर पैसे लिए. वहीं इस शिकायत के बाद पुलिस की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए। वहीं पुलिसकर्मियों की इस हरकत से डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने नाराजगी जाहिर की है औऱ  मुकदमा दर्ज कर विधिवत जांच करने के निर्देश दिए हैं।

सबसे बड़ी और हैरान कर देने वाली ये है कि दोनों सिपाहियों में से सिपाही प्रदीप की पथरिया पीर शराब कांड में भी भूमिका संदिग्ध रही है। जी हां ये वहीं मामला है जिसमे जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। वहीं मामले में मुकदमे के बाद और बड़ी कारवाई होना तय माना जा रहा है।

Back to top button