Big NewsDehradun

देहरादून से बड़ी खबर : 8 क्षेत्र कन्टेंमेंट जोन से मुक्त, लोग हुए आजाद

appnu uttarakhand newsदेहरादून से राहत भरी खबर है। जी हां देहरादून जनपद के 8 सील कंटेनमेंट जोनों को मुक्त कर दिया गया है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी डीएम आशीष श्रीवास्तव ने दी।

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में गुरू रोड पटेलनगर, ए-टाईप बैराज कालोनी, ओम सार्थक सेवला कला, ईडब्लूएस ब्लाक, एमडीडीए कालोनी-आईएसबीटी, प्रेम बत्ता गली संतोवाली घाटी वार्ड संख्या 43, नेगी तिराहा रेसकोर्स एवं डांडीपुर मौहल्ला आंशिक में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप कन्टेंमेंट जोन घोषित किये गये थे। उक्त 8 क्षेत्रों में 14 दिन की कन्टेंमेंट अवधि पूर्ण करने और मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर सभी 8 क्षेत्रों को कन्टेंमेंट से मुक्त किया गया है।

देहरादून जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत 32 सैम्पल जाचं के लिए भेजे गये और 51 जांच रिपोर्ट मिली जिसमे 20 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद देहरादून में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 402 हो गई है, जिनमें  216 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 376 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये और  77 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलंग की गयी।

Back to top button