Big NewsDehradun

देहरादून से बड़ी खबर : टपकेश्वर महादेव मंदिर में कोरोना की दस्तक, बंद कराया गया मंदिर!

Breaking uttarakhand news

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। प्रत्येक दिन करीब 400 नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के कुल मामले 15 हजार के पार पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार टपकेश्वर महादेव मंदिर में भी कोरोना की दस्तक हो गई है। मंदिर में कोरोना मामला सामने आने के बाद मंदिर को बंद करा दिया गया है। पुलिस की मानें तो उनको मंदिर प्रबंधन ने मंदिर बंद करने की जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार सोमवार का दिन होने के कारण मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया था। बड़ी संख्सा में श्रद्धालु भी पहुंच गए थे, लेकिन मंदिर का गेट बंद देखकर लोगों को वापस लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि देर रात को कोरोना का मामला सामने आया था। जिसके बाद मंदिर को रात में ही बंद करा दिया गया था। मंदिर के आसपास के बाजार को भी पूरी तरह से बंद कराया गया है। तीन दिन तक मंदिर बंद रहेगा। मौके पर पुलिस को भी तैनात किया गया है।

Back to top button