Big NewsDehradun

उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर : दिलबर नेगी का हत्यारा शाहनवाज गिरफ्तार

सीएए के विरोध में दिल्ली में हुई हिंसा मामले की जांच कर एसआईटी की टीम ने उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल निवासी दिलबर नेगी की हत्या के आरोपी मोहम्मद शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि उत्तराखंड निवासी दिलावर नेगी की बेहद बेरहमी से हत्या की गई थी. उसके दोनों हाथ-पैर काटकर जलती आग में फेंक दिया था. 26 फरवरी को क्षत-विक्षत अवस्था में उसका शव मिठाई की दुकान में मिला था.

अनिल स्वीट हाउस में वेटर का काम करता था दिलबर

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड निवासी 22 वर्षीय दिलबर नेगी अनिल स्वीट हाउस में वेटर का काम करता था. हिंसा के दौरान शाहनवाज पर आरोप है कि उसने साथियों संग मिलकर 24 फरवरी के दिन शिव विहार तिराहा के पास के कई दुकानों में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की. साथ ही कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया. इन्ही दुकानों में अनिल स्वीट हाउस भी आता है, जहां दंगाइयों ने तोड़फोड़ के बाद उसे आग के हवाले कर दिया, इतना ही नहीं उसी दौरान दिलबर नेगी के हाथ-पैर काटकर उसे आग के हवाले कर दिया. दिलबर का शव 26 फरवरी को अनिल स्वीट हाउस के दूसरे फ्लोर पर मिला था.

इस बर्बरता के दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी ने शाहनवाज को 24 फरवरी के दिन भीड़ को भड़काने वाले मुख्य शख्स के रूप में पहचाना है. शाहनवाज 27 साल का है. पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.

Back to top button