National

बड़ी खबर : चुनाव आयोग में कोरोना का पहला मामला, अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

appnu uttarakhand news

एक ओर जहां देश भर में कोरोना का कहर जारी है तो वहीं कोरोना ने अब चुनाव आयोग में भी दस्तक दे दी है। चुनाव आयोग के अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि चुनाव आयोग में कोरोना संक्रमण का ये पहला मामला है। वहीं खबर है कि अधिकारी विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। जिसके बाद पूरे स्टॉफ को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

आपको बता दें कि भारत में अब कोरोना के मामले 2 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 9983 लोगों को संक्रमित किया है और 206 लोगों की जान ले ली है। इसी के साथ भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 5 देशों में भी शामिल हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार अब तक देश में कोरोना के कुल मामले 2 लाख 56 हजार 611 हो गए हैं। वहीं कोरोना से 7135 लोग अभी तक अपनी जान भी जा चुकी है।

Back to top button