Big NewsUdham Singh Nagar

बड़ी खबर : किसानों का दिल्ली कूच का ऐलान, उत्तराखण्ड बॉर्डर को किया गया सील

delhi koochऊधमसिंह नगर (मोहम्मद यासीन-)दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए किसानों के कूच के ऐलान के बाद उत्तराखण्ड बॉर्डर को सील कर दिया गया है।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये किसान बिल को लेकर देश का किसान आंदोलनरत हैं।वर्तमान समय मे किसान आंदोलन अपने चरम पर है।बावजूद इसके जनपद ऊधमसिंह नगर के किसानों ने आज दिल्ली कूच करने के ऐलान के बाद।पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है।रुद्रपुर से लगने वाले उत्तराखंड बॉर्डर को सील कर दिया है,और बॉर्डर पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं।वही सीओ अमित कुमार ने बताया कि जनपद के उत्तरप्रदेश से लगे जितने भी बॉर्डर है सभी को सील किया गया है।यूपी को जाने वाले छोटे रास्तो पर भी पुलिस और बेरिकेटिंग लगाये गये है।रामपुर बॉर्डर पर एक कम्पनी पीएसी,एक कम्पनी सिविल पुलिस,तैनात की गई है।इसके अलावा दस दरोगा दो सीओ अधिकारी रामपुर बॉर्डर की कमान संभालेंगे।

सीओ ने कहा कि किसानो को बॉर्डर क्रॉस करने नही दिया जायेगा।किसानों से शांतिपूर्ण ढंग से बात करके उनसे कहा जायेगा कि वह अपना विरोध यही रह कर दर्ज करायें।फिर भी यदि कोई स्थिति खराब होती है तो उससे निपटने के लिए।पुलिस बल सीमा पर पूरी तरह से तैयार है।पुलिस के जवान हैल्मेड बॉडी प्रोटेक्टर पहने तैयार खड़े है।इसके अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ भी किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Back to top button