highlightNational

बड़ी खबर : एंबेसी का अलर्ट, हर हाल में आज ही छोड़ें खारकीव

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

यूक्रेन के युद्ध ग्रस्त क्षेत्र खारकीव में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय एंबेसी ने नई एडवायजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि भारतीय नागरिकों को अपनी सुरक्षा के लिए तुरंत और हर हालत में खारकीव से निकल जाना चाहिए।

एडवायजरी में खारकीव में मौजूद भारतीयों से कहा है कि उन्हें पेसोचिन, बेज्ल्युदोवका और बबाये की ओर जितना जल्दी संभव हो बढ़ना चाहिए। किसी भी स्थिति में उन्हें इन स्थानों पर शाम छह बजे (यूक्रेन के समयानुसार) पहुंचना होगा।

खारकीव और पूर्वी क्षेत्रों में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट कराने में रूस मदद कर सकता है। भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने बताया कि हम भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। रूसी क्षेत्र से रेस्क्यू कराने पर विचार किया जा रहा है।

Back to top button