Big Newshighlight

बड़ी खबर : 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान, 7 चरणों में होंगे चुनाव

cm pushkar singh dhami

इस साल पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। उत्तराखंड में चुनाव 14 फरवरी को मतदान होगा। सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 10 मार्च को जारी किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने कहा, सात चरणों में होंगे पांच राज्यों में चुनाव। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान। 10 मार्च को सभी राज्यों में मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने कोरोना नियमों के तहत चुनाव कराने का ऐलान किया है। चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना की वजह से चुनाव प्रभावित हुए हैं। ऐसे में हमारी ड्यूटी है कि कैसे चुनाव कराए जाएं।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट करेंगे। कुल 18.30 करोड़ मतदाता वोट करेंगे। गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि सर्विस मतदाता को​ मिलाकर 18.34 करोड़ मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे जिनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 है, 2017 के विधानसभा चुनावों से मतदान केंद्रों की संख्या 16 प्रतिशत बढ़ाई गई है।

cm pushkar singh dhami

Back to top button