Big NewsUttarakhand

बड़ी खबर। पेपर लीक मामलों की CBI जांच चाहते हैं सीएम धामी, दिया बड़ा बयान

DHAMI CBI

 

 

उत्तराखंड से बड़ी खबर है। आखिरकार सीएम धामी ने भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच का मन बना लिया है। सीएम ने कहा है कि जैसे ही मौजूदा भर्ती परिक्षाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसके बाद सीबीआई जांच कराई जाएगी। सीएम ने कहा है कि वो खुद ऐसा चाहते हैं।

 

सीएम धामी ने आज देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं। इसी दौरान सीएम ने भर्ती परिक्षाओं में धांधली की सीबीआई जांच कराए जाने के मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

 

सीएम ने कहा है कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने के आदेश देने का मतलब है कि अगले पांच से सात सालों तक कोई भर्ती परीक्षा नहीं हो पाएगी।

 

ऐसे में सरकार नहीं चाहती है कि मौजूदा वक्त में चल रही भर्ती परिक्षाओं को रोका जाए। एक बार ये भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाए इसके बाद सीबीआई जांच भी करा लेंगे।

 

आपको बता दें कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवा आंदोलन कर रहें हैं। इस मामले को लेकर देहरादून समेत पूरे राज्य में प्रदर्शन किया था।

 

विपक्ष ने भी इस मसले पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

 

dhami tweet

Back to top button