Dehradunhighlight

बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश के तस्कर को देहरादून SOG ने किया गिरफ्तार, 4 लाख की स्मैक बरामद

DEHRADUN POLICE

देहरादून : देहरादून से बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि देहरादून की एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी की टीम ने बिंदाल चौकी कोतवाली कैंट क्षेत्र से यूपी के एक तस्कर को करीबन चार लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही उसकी बाइक सीज की है।

बता दें कि देहरादून एसएसपी के निर्देशन पर जिले भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत प्रभारी निरिक्षक एसओजी के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा बीते दिन सोमवार को सफलता हाथ लगी है। एसओजी की टीम ने सोमवार को यमुना कॉलोनी से रात 10:25 बजे एक अभियुक्त को 55.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया जिसकी कीमत करीबन 4 लाख बताई जा रही है। वहीं टीम ने मौके से तस्करी में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल भी सील की। आरोपी के खिलाफ विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में चौकी बिंदाल कोतवाली कैंट में अभियोग पंजीकृत कराया गया है जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।

पुलिस टीम
1- ऐश्वर्या पाल, प्रभारी निरीक्षक, एसओजी देहरादून
2-एसआई दीपक धारीवाल, एसओजी देहरादून
3-कांस्टेबल ललित एसओजी देहरादून
4-कांस्टेबल अमित एसओजी देहरादून l
5-कांस्टेबल देवेंद्र एसओजी देहरादून l
6-कांस्टेबल किरण कुमार एसओजी देहरादून l
7-कांस्टेबल विपिन राणा एसओजी देहरादून l

आरोपी का नाम पता
गुलफाम पुत्र अमीर हुसैन निवासी टांडा माई दास थाना रायपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष

Back to top button