Big NewsDehradun

बड़ी खबर : संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज का बड़ा फैसला, दोगुना किया लोक कलाकारों का मानदेय

देहरादून। प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के निर्देशानुसार लोक कलाकारों के मानदेय में दोगुना बढ़ोतरी की गई है। संस्कृति विभाग उत्तराखंड द्वारा समय-समय पर उत्तराखंड प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाले मेलों, त्योहारों, उत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हेतु अनुबंधित कर भेजे जाने वाले सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकारों जिनमें कि प्रत्येक संस्कृति दल का एक दल नायक सहित 20 कलाकारों होते हैं के मानदेय में दोगुनी वृद्धि करने के साथ-साथ उनके यात्रा भत्ते में भी दोगुनी बढोत्तरी की गई है।

Sanskiriti mantri uttarakhand

प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि विभाग में पंजीकृत लोक कलाकार के मानदेय में दोगुना बढ़ोतरी करते हुए उनके यात्रा भत्ते में भी वृद्धि की जाये। संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि सभी लोक कलाकारों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि किए जाने का शासनादेश जनवरी में ही किया जा चुका था लेकिन कोविड-19 के कारण कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां इस बीच ना होने के कारण अप्रैल 2020 से सभी लोक कलाकारों को अब बढ़ा हुआ मानदेय एवं यात्रा भत्ता दिया जाएगा।

संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि सांस्कृतिक दल के दल नायक को पहले ₹500 मानदेय और ₹250 यात्रा भत्ता दिया जाता था। अब मानदेय को बढ़ाकर ₹1000 जबकि यात्रा भत्ता बढ़ाकर ₹500 कर दिया गया है। इसी प्रकार अन्य कलाकारों का मानदेय ₹400 से बढ़ाकर ₹800 कर दिया गया है जबकि यात्रा भत्ते में भी दोगुनी वृद्धि करते हुए ₹200 से बढ़ाकर ₹400 किया गया है।

Back to top button