Big NewsNational

बड़ी खबर : बेकाबू हुआ कोरोना, साढ़े 22 लाख के पार कोरोना मरीजों का आंकड़ा

Breaking uttarakhand news

नई दिल्ली: देश में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है। अब तक देशभर में कोराना के मामले 22 लाख के पार पहुंच गए हैं। भारत में कोरोना संक्रमण अब अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 22 लाख 68 हजार 675 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 45,257 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लाख 83 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में देशभर में 53 हजार नए मामले सामने आए हैं। जबकि 871 लोगों की मौत हो गई।

ये आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है. अमेरिका में 48,810 और ब्राजील में 21,888 मामले आए हैं. अमेरिकर में 537 और ब्राजील में 721 मौतें हुई हैं। मृत्यु दर गिरकर 1.99ः फीसदी हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में करीब 23 लाख मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 6 लाख 40 हजार है। आंकड़ों के मुताबिक, मृत्यु दर गिरकर 1.99 फीसदी पर आ गई है।

देश में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में सात लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी है और अब तक कुल 2.50 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में जांच की संख्या तेजी से बढ़ रही है और भारत में पिछले कई दिन से रोजाना छह लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है।

Back to top button