highlight

बड़ी खबर : आ गई दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट

appnu uttarakhand newsदिल्ली : बीते दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब थी। उन्हें बुखार और गले में खराश की शिकायत थी जिसके बाद उनका सैंपल जांच के लिए लिया गया था। सीएम ने खुद को पृथक कमरे में कैद कर लिया था। साथ ही वो खुद को पहले ही सभी सरकारी कार्यक्रमों और बैठकों से अलग कर चुके थे।

सीएम केजरीवाल की कोरोना जांच रिपोर्ट आई

वहीं मंगलवार शाम को सीएम केजरीवाल की कोरोना जांच की रिपोर्ट आ गई है जिससे सीएम समेत आप के मंत्री-विधायकों और कार्यकर्ताओं समेत उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली। जी हां सीएम अऱविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग समेत दिल्ली वासियों और आप समर्थकों ने राहत की सांस ली।

डायबिटीज के मरीज हैं केजरीवाल

बता दें कि सीएम ने हल्का बुखार और गले में खराश होने के बाद खुद को आइसोलेशन में रख लिया था. रविवार दोपहर से ही किसी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. सीएम केजरीवाल डायबिटीज से पीड़ित हैं. रविवार सुबह मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक आवास पर एक कैबिनेट बैठक की थी जिसमें सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया था. बैठक में मुख्य सचिव विजय देव भी मौजूद थे. कैबिनेट बैठक के बाद केजरीवाल ने अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए थे.

Back to top button