Big NewsNational

बड़ी खबर : देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1.41 लाख नए मामले

cm pushkar singh dhami

नई दिल्ली : देश में कोरोना एक बार फिर बेकाबू होता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.41 लाख नए मामले मिले हैं। यह आंकड़ा एक दिन पहले से 21 फीसदी ज्यादा है। सक्रिय मरीज अब पांच लाख के करीब पहुंच गए हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के फैलने के साथ ही संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना के 1 लाख 41 हजार 986 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक तिहाई से भी कम रही। वहीं, 285 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन 3071 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 1203 लोग ठीक भी हो चुके हैं। महाराष्ट्र में जहां 876 मामले हैं तो दिल्ली में 513 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। हर 100 टेस्ट में 9-10 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। पिछले एक दिन में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सिर्फ 40 हजार 895 रही है, जिसकी वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या अब 4 लाख 72 हजार 169 पर पहुंच गई है।

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों में को देखते हुए नए प्रतिबंध लागू किए गए हैं। राज्य में 16 जनवरी तक सभी प्रकार की राजीतिक रैलियों व प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा 12वीं तक के सभी स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रो को भी बंद करने का आदेश दिया गया है।

Back to top button