Big NewsNational

बड़ी खबर : देशभर में कोरोना विस्फोट जारी, 24 घंटे में 45 हजार से ज्यादा मामले

Breaking uttarakhand news
FILE PHOTO

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना विस्फोट जारी है. 24 घंटे में कोरोना के कुल मामलों का नया रिकॉर्ड बना है. पिछले 24 घंटे में पहली बार 45 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आये हैं. साथ ही सबसे अधिक एक हजार से ज्यादा मौत भी हुई हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या सवा 12 लाख के पार पहुंच गई है. करीब 30 हजार मौतें भी हो चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 12 लाख 38 हजार 635 हो गई है. इनमें चार लाख 26 हजार 167 एक्टिव केस हैं तो वहीं सात लाख 82 लोग ठीक हो चुके हैं. अबतक 29 हजार 861 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका , ब्राजील में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में दूसरे/तीसरे नंबर पर बनी हुई है.

Back to top button