highlightNational

बड़ी खबर : Corona के मामले फिर बढ़े, 24 घंटे में 1.33 लाख नए केस, 3207 की मौत

1.33 lakh new cases in 24 hours

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों और मौत की संख्या में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 32 हजार 788 नए कोरोना केस आए और 3207 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 2 लाख 31 हजार 456 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 1,01,875 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले सोमवार को 1 लाख 27 हजार 510 लाख नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे और 2795 संक्रमितों की मौत हुई थी.

आज देश में लगातार 20वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 1 जून तक देशभर में 21 करोड़ 85 लाख 46 हजार 667 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 23 लाख 97 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक कुल 35 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से ज्यादा है.

Back to top button