Big NewsDehradun

बड़ी खबर : उत्तराखंड में खतरनाक हुआ कोरोना! 5 दिन में करीब 5 हजार मामले

4200 cases in 5 days

देहरादून : पिछले दो दिनों में लगातार कोरोना के 1000 से अधिक मामले सामने आये हैं। 9 सितंबर को 1065 और 10 सितंबर को 1015 नये मामले सामने आए। उससे पहले भी प्रत्येक दिन 7 सौ ये नौ सौ के बरीक मामले आ रहे थे। पिछले पांच दिनों की बात करें तो राज्य में कोरोना खतरनाक स्तर पर नजर आ रहा है।

केवल पांच दिन में ही 4200 मामले सामने आ चुके हैं। अगर आज भी 1000 या इससे अधिक मामले सामने आते हैं, तो यह आंकड़ा सिर्फ 6 दिन में पांच हजार के पार पहुंच जाएगा। पिछले पांच दिनों में जो 4200 मामले आए हैं। उनमें से 1250 मरीज देहरादून जिले के हैं। पिछले कई दिनों से देहरादून जिले में रोजाना करीब दो सौ या उससे अधिक नये कोरोना केस आ रहे हैं।

देशभर के साथ उत्तराखं डमें 1 सितंबर से अनलाॅक-4 शुरू हुआ था। उसी दिन से कोरोना के मामलों ने भी रफ्तार पकड़ी है। तेजी से मामले बढ़ने से पहली बार प्रदेश में संक्रमण दर 6.02 प्रतिशत पहुंच गई है। नैनीताल जिले में सबसे अधिक 9.52 प्रतिशत और देहरादून में 8.26 प्रतिशत है।

Back to top button