highlightNational

बड़ी खबर: कोरोना फिर बेकाबू, पिछले 24 घंटे में रिकाॅर्ड नए मामले

 

aiims rishikesh

नई दिल्ली: देश में कोरोना फिर से अपना कहर बरपा रहा है. रोजाना कोरोन के मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है. हर दिन एक बार फिर रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 59 हजार 118 नए मामले सामने आए हैं. पिछली बार 12 अक्टूबर 2020 को 59 हजार से कम केस दर्ज हुए थे. देश में कल कोरोना से 257 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि कल 32 हजार 987 लोग ठीक भी हुए हैं.

सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की हैजहां से 60 फीसदी से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, करीब 75 फीसदी एक्टिव केस सिर्फ तीन राज्य महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में हैं. देश के कुल एक्टिव केस के 63 फीसदी केस अकेले महाराष्ट्र में है. केरल में 6.22% और पंजाब में 5.19% है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 35,952 नए मामले सामने आए हैं. 20,444 लोग डिस्चार्ज हुए और 111 लोगों की मौत हो गई.

अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 26 लाख 833 हो गई है. जबकि अबतक  कुल 22 लाक 83 हजार 37 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में 53 हजार 795 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब दो लाख 62 हजार 685 लोगों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटो में सामने आए नए कोरोना संक्रमण के मामलों में से करीब 81 फीसदी मामले 6 राज्यों से सामने आए हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्रपंजाबकेरलकर्नाटकछत्तीसगढ़ और गुजरात. सबसे ज्यादा नए संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं.

Back to top button