highlightNational

बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बाबा रामदेव, कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग

नई दिल्ली: बाबा रामदेव के खिलाफ एलोपैथी को लेकर दिए गए उनके बयानों के कारण देश के विभिन्न राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसको लेकर बाद अब बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। विवादित टिप्पणी के कारण देश के विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज की गई हैं, जिनको उन्होंने दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग की है। साथ ही उनके खिलाफ किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई करने रोक की भी मांग की है।

योग गुरू स्वामी रामदेव ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर करके अलग-अलग राज्यों में दर्ज हुई प्राथमिकी के मद्देनजर किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। इधर, देहरादून में भी बाबा रामदेव के खिलाफ भी तहरीर दी गई है। एलौपैथी डाॅक्टर लगातार उनका विरोध कर रहे हैं। साथ ही विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हैं।

Back to top button