Big NewsDehradunhighlight

बड़ी खबर : उत्तराखंड में कोरोना के आज तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, दून में मिले 914, 9 की मौत

uttarakhand corona

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। साथ ही मरीजों की मौत के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। बता दें कि उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना का धमाका हुआ है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2220 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, आज 9 मरीजों की मौत हुई। उत्तराखंड में अब तक 1802 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि आज 397 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 116244 हो गई है।

देहरादून जिले में सबसे अधिक मामले आए हैं। बता दें कि देहरादून में गुरुवार को 914 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 613, नैनीताल में 156, ऊधमसिंह नगर में 131, पौड़ी में 105, टिहरी में, रुद्रप्रयाग में 49, पिथौरागढ़ में 29, उत्तरकाशी में 23, अल्मोड़ा में 55, चमोली में 25, बागेश्वर में 15 और चंपावत 26 में संक्रमित मिले। वहीं, कंटेंमेंट जोन की संख्या बढ़ गई है। सबसे ज्यादा जोन देहरादून में बनाए गए हैं।संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं।

Back to top button