Dehradunhighlight

उत्तराखंड में फिर बढ़ा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, मौत का सिलसिला भी जारी, आज 8 की मौत

uttarakhand corona

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है जो की राज्य के लिए राहत भरी खबर है। लेकिन हैरान कर देने वाली ये बात है कि राज्य में कोरोना मरीजों की मौतों का सिलसिला जारी है। बता दें कि आज बीते दिन से ज्यादा मामले आए हैं। सोमवार को 600 से ज्यादा मामले आए थे तो वहीं आज 700 से ज्यादा मामले आए हैं।

बता दें कि आज मंगलवार को प्रदेशभर में 772 मामले सामने आए हैं तो वहीं आज 8 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जबकि कल 3 मौतें हुई थी। रविवार को 9 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। शनिवार को 7 तो वहीं शुक्रवार को 15 मौतें हुई थी। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज मंगलवार को 3257 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 772 मामले सामने आने के बाद राज्य में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 9710 एक्टिव केस रह गए हैं।

आपको बता दें कि आज मंगलवार को अल्मोडा़ में 5, बागेश्वर में 6, चमोली में 54, चंपावत में 3, देहरादून में 274, हरिद्वार में 64, नैनीताल में 28, पौड़ी गढ़वाल में 21, पिथौरागढ़ में 33, रूद्रप्रयाग में 38, टिहरी गढ़वाल में 16, उधम सिंह नगर में 16, उत्तरकाशी में 27 मामले सामने आए हैं.

uttarakhand corona

Back to top button