Big NewsNational

सबसे बड़ी खबर: केंद्र सरकार को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों पर लगाई रोक

ban on agricultural laws

नई दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरकार को बड़ा झटका लगा है। उच्चतम न्यायालय ने तीनों कृषि कानूनों पर अंतरिम रोक लगा दी है। यह रोक कोर्ट के अलगे आदेशों तक जारी रहेगी। साथ ही चार सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है।

केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीनों कृषि कानून के लागू होने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. सर्वोच्च अदालत ने मंगलवार को ये फैसला सुनाया, साथ ही अब इस मसले को सुलझाने के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. इस कमेटी में कुल चार लोग शामिल होंगे, जिनमें भारतीय किसान यूनियन के जितेंद्र सिंह मान, डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, अशोक गुलाटी (कृषि विशेषज्ञ) और अनिल शेतकारी शामिल हैं.

Back to top button