highlightNational

बड़ी खबर : इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से डॉक्टर समेत 8 मरीजों की मौत

aaj tak

नई दिल्ली: दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 8 मरीज़ों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. दिल्ली के बत्रा अस्पताल में शनिवार को ऑक्सीजन खत्म हो गई, जिसके चलते करीब 1 घंटे 20 मिनट तक ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित रही. ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरने वाले 8 मरीज़ों में एक डॉक्टर भी शामिल हैं.

सभी कोरोना संक्रमित थे. अधिकारियों के मुताबिक अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत से मरने वालों में बत्रा हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटेरोलोजी विभाग के एचओडी भी शामिल हैं. डॉक्टर अन्य पांच गंभीर मरीज़ों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. बत्रा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर एससीएल ने कहा, 6 कोरोना मरीज़ों की मौत आईसीयू में और दो की मौत वार्ड में हुई है.

हम उन्हें तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं बचा सकें. जब से महामारी की इस लहर ने देश में दस्तक दी है हम सरकार से ऑक्सीजन की मांग कर रहे हैं. बत्रा अस्पताल ने इस घटना के बाद दिल्ली हाई कोर्ट नें कहा कि उन्होंने ऑक्सीजन खत्म होने की जानकारी प्रशासन को दी थी. बावजूद इसके ऑक्सीजन देरी से पहुंचा.

Back to top button