Big NewsNational

बड़ी खबर : 5 कोरोना संदिग्धों की मौत से मचा हड़कंप, कल आएगी रिपोर्ट

Breaking uttarakhand newsकानपुर: हैलट के कोविड-19 अस्पताल की आईसीयू में रविवार को गंभीर हालत में 10 मरीज भर्ती किए गए थे। कोरोना संदिग्ध पांच मरीजों की मौत होने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मंधना की एक महिला शनिवार को आई थी और रविवार को आईसीयू में शिफ्ट की गई थी। दो मरीज रविवार को गंभीर हालत में सीधे आईसीयू में पहुंचे थे।

मंधना की महिला का शनिवार व अन्य बाकी के मरीजों के सैंपल रविवार को लिए गए थे। अभी तक किसी की रिपोर्ट नहीं आई है। सभी को सांस फूलने और बुखार की शिकायत थी। मृतक यशोदानगर, कलक्टरगंज, मंधना, चमनगंज और गुंजन विहार के बताए जा रहे हैं।

Back to top button