Big NewsDehradun

बड़ी खबर: इस विभाग में टेक्नीशियन के 347 पदों पर जल्द होने वाली है भर्ती

breaking news uttarakhandदेहरादूनः बुधवार को हुई त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड चिकित्सा टेक्नीशियन सेवा चयन नियमावली को मंजूरी मिली थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में टेक्नीशियन पदों पर स्थायी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। इससे कई युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीदें जग गई हैं।

इस फैसले के बाद उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से टेक्नीशियन के 347 पदों पर नियमित नियुक्ति की जा सकेगी। प्रदेश में टेक्नीशियन संवर्ग की सेवा नियमावली न होने के कारण खाली पदों पर नियमित नियुक्तियां नहीं हो पा रही थी। अब तक संविदा और आउटसोर्स के माध्यम से सेवाएं ली जा रही थी।

प्रदेश में टेक्नीशियन के 347 पद खाली हैं। सेवा नियमावली बनने से इन पदों पर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से नियमित नियुक्ति की जाएगी। टेक्नीशियन संवर्ग की नियमावली में ऑप्रेशन थियेटर, लैब टेक्नीशियन, ईसीजी, रेडियोलॉजी, रेडियो थैरेपी की सेवाओं को शामिल किया गया है।

Back to top button