Big NewsNainital

बड़ा खुलासा : प्रेमी से खफा थी शादीशुदा प्रेमिका, बड़ी चालाकी से दिया हत्या को अंजाम

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी भीमताल रोड पर चंदा देवी के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार दो युवकों ने दिन दहाड़े एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक युवक की पहचान बनभूलपुरा निवासी नाजिम के रूप में हुई है। गोली नाजिम के आंख पर लगी और पीछे सिर से निकलकर पार हो गई. वहीं पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया औऱ पूछताछ की। जिसमे महिला ने बड़ा खुलासा किया है।

नाजिम महिला के साथ जा रहा था हल्द्वानी की ओर

बताया जा रहा है कि नाजिम एक महिला के साथ स्कूटी से हल्द्वानी की तरफ आ रहा था जो की उसकी प्रेमिका थी और शादीशुदा। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने चंदा देवी चौकी के पास नाजिम को कनपटी पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। गोली सिर के आऱपार हो गई और नाजिम के साथ घटना स्थल पर खून ही खून बिखर गया। 15 दिन के भीतर जिले में दूसरी दिनदहाड़े हत्या की वारदात से पूरा जिला थरथरा गया घटना की खबर सुनते ही मौके पर एसएसपी सुनील मीणा पूरी फोर्स के साथ पहुंचे। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण के बाद एसएसपी ने एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ,एसपी नैनीताल राजीव मोहन सहित एसओजी टीम को मामले की छानबीन के लिए लगाया गया है।

नाजिम से खफा थी प्रेमिका, इसलिए दिया हत्या को अंजाम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाजिम की शादीशुदा प्रेमिका उससे खफा थी क्योंकि नाजिम ने किसी और से शादी कर ली थी। पुलिस के अनुसार प्रेमिका पहले अपनी बातों से पुलिस को घुमाती रही लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर प्रेमिका ने खुलासा किया कि नाजिम औऱ उसका रिश्ता काफी पुराना है. बताया कि नाजिम ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन वादा तोड़कर उसने नवंबर में फौजिया से शादी कर ली और उसे नजरअंदाज किया। इसी बात की दुश्मनी निकालने के लिए उसने नाजिम की हत्या कराई। पुलिस ने बताया कि योजना के तहत प्रेमिका ने अपने करीबी से घटना को अंजाम दिलाया।

प्रेमिका की दो बेटिया, पति लकवाग्रस्त

पुलिस ने बताया कि प्रेमिका कि दो बेटियां हैं औऱ उसका ससुराल रामपुर जिले के टांडा में है। पति लकवाग्रस्त है। महिला का कहना था कि उसके साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। विरोध करने पर बाइक सवार और नाजिम के बीच विवाद भी हुआ था। इसके बाद उसे गोली मारी गई।पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से हमलावर के बारे में कुछ जानकारियां मिली तो महिला से सख्ती से पूछताछ की गई। पुलिस इसी आधार पर दो संदिग्ध लोगों को छापा मारकर हिरासत में ले लिया है। एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Back to top button