highlight

उत्तराखंड में यहां लिया बड़ा फैसला, रमजान की नमाज मस्जिदों में नहीं बल्की घरों में पढ़ी जाएगी

लालकुआं : लॉक डाउन का पालन कराने व रमजान को शांतिपूर्वक मनाने के उद्देश्य से कोतवाली परिसर में एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में अमन कमेटी की बैठक हुई। जिसमे निर्णय लिया गया कि रमजान की नमाज मस्जिदों की जगह अपने-अपने घरों में पढ़ी जाएगी। इसके अलावा किसी भी प्रकार का ध्वनियंत्र व लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने कई समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। जिस पर अधिकारियों ने जल्द ही समाधान का भरोसा दिया।

वहीं एसडीएम विवेक राय ने बताया कि देश-प्रदेश में कोरोना को लेकर लॉकडाउन प्रभावी है। इसी को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन का पालन करना सबका दायित्व है। लॉकडाउन में किसी भी जगह भीड़भाड़ की अनुमति नहीं दी जा सकती। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के नेताओं व मौलानाओं से बातचीत के बाद तय किया गया कि मस्जिदों की बजाय घरों में रमजान की नमाज पढ़ी जाएगी।

Back to top button