Big NewsDehradun

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, इन 9 जिलों में लोगों को कल से मिलेगी राहत

देहरादून : केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बाजारों के खुलने को लेकर आदेश जारी होने के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी केंद्र के आदेशों के बाद प्रदेश में बाजारों को खोलने को लेकर निर्देश जारी कर रही है। जी हां निर्देश के तहत उत्तराखंड के उन 9 जिलों में बाजार खुलेंगे जिनमें कोरोना पॉजिटिव का एक भी मामला नहीं आया है.

इन 9 जिलों में लोगों को मिलेगी राहत

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि कि कल यानी की 26 अप्रैल से उत्तराखंड के 9 जिलों में जिनमें कोरोना पॉजिटिव का कोई मामला नहीं है। वहां अस्पताल खुल जाएंगे जिससे लोगों को इलाज कराने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री का कहना है कि कई तरह की बीमा नियम मौसम परिवर्तन के बाद होती हैं जिसके लिए अस्पतालों का खुलना जरूरी है।

यहां होगा कोरोना मरीजों का इलाज

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि कोरोना पीड़ित व्यक्तियों का इलाज देहरादून की दून अस्पताल, हरिद्वार स्थित मेला अस्पताल औऱ हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल और निर्माणाधीन रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में ही इलाज कराया जाएगा।

Back to top button