highlight

टिहरी में बरपा कोरोना का कहर, धनोल्टी में होटल मालिकों और व्यापारियों ने लिया बड़ा फैसला

appnu uttarakhand newsटिहरी : धनोल्टी के होटल एसोसिएशन और उद्योग व्यापार मंडल ने कोरोना के बढ़ते कहक को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। जी हां व्यापा मंडल और होटल एसोसिएशन ने सरकारी एडवाइजरी का अवलोकन कर धनोल्टी क्षेत्र में होटल-रेस्टारेंट बंद ऱखने का फैसला किया है। साथ भी व्यापारियों ने भी दुकानें न खोलने का फैसला किया है।

बता दें कि बीते दिनों से टिहरी में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। टिहरी लौट प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बीते दिन टिहरी 77 मामले सामने आए। जिसको देखते हुए धनोल्टी में होटल एसोसिएशन व उद्योग व्यापार मंडल ने बैठक आयोजित की और फैसला लिया कि वो होटल-रेस्टोरेंट बंद रखेंगे साथ ही दुकानें भी।

मंडल के अध्यक्ष रघुवीर रमोला ने बताया कि सब कुछ खुलने पर यहां देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है। ऐसे में सरकार की एडवाइजरी का भी पूरी तरह से पालन नहीं किया जा सकता है। जिससे कोरोना संक्रमण फैल सकता है।

Back to top button