देहरादून: मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। इसके चलते उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार 11 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से देहरादून समेत प्रदेशभर में हल्की बारिश होगी, जबकि ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होगी।
मौसम विभाग ने अब 11 दिसंबर से मौसम बदलने का अनुमान जताया है। इस दिन से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फबारी की संभावना है। 12 दिसंबर को प्रदेशभर में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पहाड़ों पर बर्फ पड़ने का अनुमान है। देहरादून में भी 12 और 13 दिसंबर को हल्की बारिश होने का अनुमान है।