Big NewsHaridwar

बिग ब्रेकिंग : रुड़की में धारा 144 लागू, SSP ने की जनता से अपील

रुड़की: नागरिक संसोधन कानून के विरोध को लेकर रुड़की में धारा 144 लागू, आस पास में हुए जान माल के नुकसान को देखते हुए रुड़की के उप जिलाधिकारी नमामि बंसल ने नगर में कानून व्यवस्था बनाने के लिये रुड़की में 22 दिसम्बर की शाम 5 बजे तक धारा 144 लगा कर दी गई है.

धारा 144 के तहत किसी भी जगह पर 4 से ज्यादा व्यक्ति इकट्ठा नहीं हो सकते और न कोई विरोध, धरना प्रदर्शन बिना जिला प्रशासन के अनुमति के नहीं कर सकते हैं…अगर ऐसा पाया जाता है तो पुलिस कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी।

बता दें कि बीते देर शाम 21 दिसंबर को हरिद्वार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई थी. एसएसपी ने बतौर एक वीडियो भी जारी की थी जिसमे एसएसपी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की जनता से अपील की थी. एसएसपी ने झूठी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की और कानून की धज्जियां उड़ाने वालों पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी.

Back to top button