Big NewsHaridwar

बिग ब्रेकिंग: ग्राम प्रधान की हत्या के बाद गांव में कई गाड़ियों को जलाया, घर पर भी लगाई आग

breaking uttrakhand newsरुड़की: रुड़की में शुक्रवार देर शाम को कोर्ट के बाहर ग्राम प्रधान की गोलीमारकर हत्या कर दी गई थी। ग्राम प्रधान हत्या काण्ड मामले में ग्राम प्रधान के पक्ष के लोगों ने गांव में जमकर बवाल माया। लोगों ने रुड़की ब्लॉक प्रमुख के घर में आगजनि करने के साथ ही जमकर तोड़फोड़ भी की।

लेगों ने चार बाइक, तीन कारों को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं ग्राम प्रधान के समर्थकों ने घर में घुसकर भी आगजनी की, जिसके चलते घर में मौजूद पांच लोग झुलस गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गनीमत रही कि हरिद्वार के एसएसपी ने समय रहते खुद मोर्चा संभाल लिया। वरना आग में घिरे पांचों लोगों की जलकर मौत हो सकती थी। एसएसपी मस फोर्स खुद ही मौके पर जाकर मोर्चा संभाला और बवाल करने वालों को खदेड़ दिया। उन्होंने किसी तरह पूरे बवाल पर काबू पाया।

Back to top button