लखनऊ: लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आठवीं के एम छात्र ने अपने गुरुजी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में शिक्षक के गले और हाथ पर गंभीर चोट आई है। उनको ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। छात्र ने ऐसा क्यों किया इस बात का खुलासा अभी नहीं हो सका है।
वहां मौजूद दूसरे छात्रों का कहना है कि छात्र और शिक्षक के बीच कक्षा में उपस्थिति को लेकर विवाद हो गया था। स्कूल का नाम राम प्रसाद बिसिमल बताया जा रहा है। वहीं, हमले में घायल अध्यापक की पहचान श्याम गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।