![बिग ब्रेकिंग: रुद्रपुर में दोहरा हत्याकांड, दो महिलाओं की हत्या, टुकड़ों में कटे मिले शव badrinath] kedarnath] khabar uttarakhand](/wp-content/uploads/2019/09/p5-7.jpg)
रुद्रपुर – जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे है अपराधी। ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में दो महिलाओं की हत्या से दहला जिला, पहली वारदात में तीन हिस्सों में काटा मिला महिला का शव, पुलिस के मुताबिक पति ने हत्या कर पत्नी की लाश के किये कई टुकड़े, दूसरी लाश की शिनाख्त में जुटी पुलिस, एसपी सिटी देवेंद्र पींचा के मुताबिक लाश काफी पुरानी है, एसपी सिटी ने माना कि ये घटना चेलेंज है और चेलेंज का मौका है जल्दी इसका खुलासा करेंगे। ट्रांजिट केम्प थाना क्षेत्र में आउट ऑफ कण्ट्रोल अपराध।