Dehradunhighlight

बिग ब्रेकिंग : सत्र में नहीं पहुंचे भाजपा विधायक चैंपियन, बड़ा फैसला

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो चुकी है. सत्र शुरु होते ही विपक्ष ने महंगाई को लेकर सरकार को घेरा औऱ प्याज की मालाएं पहनकर विरोध किया. वहीं इस बीच खानपुर से भाजपा विधायक चर्चा का विषय बने रहे. खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सत्र में नहीं पहुंचे.

बैठन को लेकर बड़ा फैसला

वहीं सदन की कार्यवाही शुरु होते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के पत्र पर विधान सभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि भाजपा से निष्काषित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौम्पियन का सदन में बैठने का स्थान बदला गया है औऱ कहा कि चैंपियन सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ नही बैठेंगे.

बता दें कि विधायक चैंपियन मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा विधानमंडल दल की बैठक के दौरान वहां पहुंचे। हालांकि, पार्टी से निष्कासन के चलते वह बैठक में भाग नहीं ले पाए। वहीं वो सत्र में भी नजर नहीं आए जिससे चर्चाएं और बढ़ गई है.

Back to top button