Assembly Electionshighlight

उत्तराखंड : BJP को बड़ा झटका, ओम गोपाल रावत का ऐलान, थामेंगे कांग्रेस का हाथ

Big blow to BJP

देहरादून: भाजपा के टिकटों का ऐलान होने के साथ हीबगावती तेवर भी देखने को मिल रहे हैं। भाजपा नेता ओम गोपाल रावत ने ऐलान कर दिया है कि वो कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। हालांकि, ओम गोपाल रावत ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, लेकिन भाजपा के टिकट का ऐलान होने के बाद अब उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर दी हैं

ओम गोपाल ने साफ तौर पर कहा कि वो पहली बार पार्टी की विचारधारा बदलकर दूसरी विचारधारा में जा रहे हैं। ओम गोपाल रावत यूकेडी से 2007 में विधायक थे। 2012 का चुनाव वो सुबोध से हार गए थे। 2017 से पहले उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली, लेकिन सुबोध उनियाल बीजेपी में आ गए तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ लिया।

चुनाव हारने के बाद फिर बीजेपी में शामिल हो गए थे। अब एक बार फिर बीजेपी ने सुबोध उनियाल को ही नरेंद्र नगर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। उसके बाद ओम गोपाल रावत ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस का दामन थामने की बात कही है।

Back to top button