हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन जख्मी हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक निग बी की पसली में चोट आई है और सांस लेने में भी दिक्क्त हो रही है ।
- Advertisement -
पसली में लगी है चोट
बता दे बिग बी अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग कर रहे थे। शुटिंग के दौरान एक्शन सीन करते समय वो घायल हो गए। चोट लगने पर फिल्म की शूटिंग तुरंत रोक दी गई। इस चोट की जानकारी देते हुए अमिताभ ने बताया की उनकी दाहिनी रिब की मांसपेशी फट गयी है । डॉक्टर्स ने अमिताभ को फिलहाल आराम करने की सलाह दी है। अमिताभ का हैदराबाद के अस्पताल से सिटी स्कैन कराया गया। इस वक्त वह अपने घर पर आराम कर रहे हैं। बता दे बिग बी अब फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही कंटिन्यू करेंगे।
सांस लेने में हो रही तकलीफ
अमिताभ बच्चन चोट लगने के बाद से ही काफी दर्द में हैं। उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बी ने बताया की हिलने और सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रहीं है। दर्द से राहत के लिए डॉक्टर्स ने उन्हें पेन किलर दी है।
इस वक्त घर पर है बिग बी
अमिताभ ने बताया की चेक अप के बाद अब वह अपने घर जलसा में आराम कर रहे है। अमिताभ ने अपने फैंस से गुजारिश की है कि उनसे मिलने के लिए उनके घर के बहार ना आए। वह अभी इस हालत में नहीं है की वह किसी से मिल पाए। अमिताभ के चोट की खबर सुनकर उनके फैंस काफी दुखी हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे है।