highlightNational

केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, दिल्ली में इतने रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल

aap arvind kejriwal

 

दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि आज बुधवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी बड़ा फैसला लेते हुए आम आदमी को राहत दी है. सरकार ने वैट घटाते हुए दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपए सस्ता कर दिया है. पेट्रोल पर VAT को 30% से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया गया है. इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत मौजूदा करीब 103. 97रुपए से घटकर करीब 95.97 रुपए हो जाएगी. दिल्ली सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को घटाने के फैसले पर मुहर लगा दी है।

बता दें कि बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हम वैट कम करेंगे इसको लेकर कैलकुलेशन जारी है जो भी करेंगे ठोस करेंगे. इस पर कब तक हो जाएगा इसके जवाब में सीएम ने कहा था कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी इसको देख रहे हैं और जल्द ही फैसला होगा. हालांकि अभी तक यूपी और हरियाणा में वैट कम हुआ लेकिन दिल्ली में इसको लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.

Back to top button