
देश में लॉकडाउन की अवधि 19 दिन यानी की 3 मई तक बढ़ा दी गई है। वहीं लॉकडाउन के बढ़ते ही भारतीय रेलवे ने भी बड़ा ऐलान किया है। जी हां रेलवे ने सभी यात्री ट्रेन सेवाओं के रद्द करने का निर्देश जारी किया है.
भारतीय रेलवे द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रीमियम ट्रेनें, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेनें, उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई 2020 तक चौबीसों घंटे रद्द रहेंगी.
भारतीय रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुयार देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए माल और पार्सल गाड़ियों की आवाजाही बनी रहेगी. साथ ही यात्री टिकट बुकिंग 3 मई तक के लिए बंद कर दी गई है और 15 अप्रैल से 3 मई के बीच में हुई बुकिंग की टिकट कैंसिल कर दी जाएगी. रेलवे स्टेशनों और रेलवे स्टेशन परिसर में आरक्षित/अनारक्षित यात्रा के लिए रेल यात्रा टिकटों की बुकिंग के लिए सभी काउंटर 3 मई 2020 तक बंद रहेंगे. इसकी जानकारी रेलवे मंत्रालय के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर राजेश दत्त बाजपेयी ने दी.