Big NewsNainital

हरदा का फ्री बिजली देने का ऐलान, कहा- BJP अपने मोदी और अजय भट्ट से पूछे बाहरी कौन?

# Uttarakhand Assembly Elections 2022नैनीताल : लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी डोर टू डोर कैंपेनिंग के साथ ही जनसभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए आज हरीश रावत ने भाजपा पर जमकर वार किया तो साथ ही प्रदेश की जनता से बड़ा वादा किया।

डोर टू डोर प्रचार के दौरान हरीश रावत ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही पहले साल 100 यूनिट और दूसरे सार 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार योजना से लाभान्वित किया जाऐगा। हरीश रावत ने ऐलान करते हुए कहा कि फ्री बिजली के साथ ही विधवा महिला पेंशन भी दे होगा। समुचे प्रदेश का चौमुखा विकास का कार्य भी यही कांग्रेस पार्टी ही करेगी।

भाजपा द्वारा बार-बार बाहरी कहे जाने के सवाल पर कटाक्ष करते हुए हरदा ने कहा कि पहले यह भाजपा वाले अपने मोदी और अजय भट्ट से तो पूछ कर आए कि बाहरी कौन है। हरीश रावत ने साफ तौर पर कहा कि मेरे द्वारा अपने विधानसभा सीट पर प्रचार करने के साथ ही प्रदेश के सभी सीटों पर प्रचार का कार्य किया जा रहा है। अबकी बार 60 के पार कांग्रेस की है यही पुकार के साथ हरदा मुस्कुराते हुए अपने मिजाज को जाहिर किया।

Back to top button