Haridwarhighlight

उत्तराखंड : नकली DAP खाद के कई बोरे पकड़े, 15 गोदाम सील

15 godowns sealed

लक्सर: लक्सर में नकली डीएपी खाद की गाड़ी पकड़े जाने की शिकायत के बाद लक्सर एसडीएम ने लक्सर रायसी में खाद बीज की 15 दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। एसडीएम लक्सर जिला कृषि अधिकारी की संयुक्त टीम ने सभी दुकानों से आज सैंपल भरकर उनको सील कर दिया है।

खानपुर के एक कीटनाशक विक्रेता समिति ने एक गाड़ी लक्सर खानपुर रोड से लदे इफको डीएपी के 12 बैग पकड़कर गोवर्धनपुर चैकी पुलिस के सुपुर्द किया था। बाद में उन्हें एसडीएम लक्सर से मिलकर खाद नकली होने की शिकायत की थी। नकली खाद की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने पहले जिलाधिकारी हरिद्वार को पूरे प्रकरण के बारे में बताया, फिर ताबड़तोड़ छापेमारी की। 15 दुकानों के सैंपल लेने के साथ ही उनको सील कर दिया। बताया जा रहा है कि सभी 15 दुकानंे दो फार्मों की बताई जा रही हैं।

व्हीं, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार ने लक्सर पहुंचकर एसडीएम के साथ सभी दुकानों की सील खुलवाए, जिनमें दो दुकानों से नकली खाद के बोरे पाए गए, जिनके सैंपल प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिए हैं। उन्होंने बताया कि पाई गई सभी नकली खाद के बोरे हमारे प्रदेश के नहीं हैं। यह किसी अन्य प्रदेश के हैं, जो पारादीप कंपनी के हैं और इफको की डीएपी खाद बेचने की अनुमति किसी भी विक्रेता को नहीं है। यह सिर्फ सहकारी समितियों को ही अनुमति है।

Back to top button