National

MCD  की बड़ी कार्रवाई, दृष्टि IAS किया सील, बेसमेंट में 7-8 बड़े हॉल में लगती थी कोचिंग क्लास

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में राव आईएस कोचिंद सेटंर में हादसे के बाद से MCD पर कई सवाल खड़ें हो रहे हैं। इस बीच दिल्ली नगर निगम ने मुखर्जी नगर में बड़ी कार्रवाई की और Drishti IAS को सील कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि ये संस्थान भी बेसमेंट में चल रहा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी दिल्ली की बड़ी आईएएस कोचिंग एकेडमी में शामिल दृष्टि आईएएस के नेहरू विहार स्थ्ति बड़े सेंटर को MCD ने आज दोपहर सील कर दिया है। यह कोचिंग सेंटर वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा था, लेकिन अब नगर निगम ने इस पर ताला मार दिया है।

बेसमेंट में 7-8 बड़े हॉल में लगती थी कोचिंग क्लास

बता दें कि कोचिंग सेंटर के इस बेसमेंट में 7-8 बड़े हॉल में कोचिंग क्लास लगती थी और एक हॉल में 250-300 छात्र-छात्रा कोचिंग लेते थे। MCD के इस एक्शन को मुखर्जी नगर में अब तक का सबसे बड़ा एक्शन माना जा रहा है।

Back to top button