Big NewsChamoli

बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, चलती कार पर गिरा मलबा और पत्थर, लहूलुहान

amit shahचमोली : पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का कहर आए दिन देखने को मिल रहा है। बदरीनाथ हाईवे पर उस वक्त अपरा-तफरी मच गई जब अचानक चलती कार पर पहाड़ी से मलबा और विशालकाय पत्थर गिरे। पत्थर गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए और इसमे कई लोग घायल हो गए। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल भेजा।

मामला बदरीनाथ हाईवे में नंदप्रयाग क्षेत्र का रात के लगभग 10.30 बजे का है, जहां खतरनाक भूस्खलन हुआ। वहीं इस भूस्खलन का अंजाम वाहन चालकों को भुगतना पड़ा. दरअसल नंदप्रयाग से कर्णप्रयाग की ओर जा रही कार के बोनट पर पहाड़ी से मलबा और बड़े पत्थर गिरे। इससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कार चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। कार चालक के सिर औऱ पैर पर काफी चोट आई है। इतना ही नहीं ये पत्थर सड़क से होकर मकानों के ऊपर भी गिरे जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई लोग घरों से बाहर को भागे। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। जिन्हे एसडीआरएफ की टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया। बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया था लेकिन शानिवार सुबह से वाहनों की आवाजाही जारी है।

चालक का नाम पता

ऋषिकेश निवासी अश्वनी (35) पुत्र राजपाल

घर में पत्थर गिरने से घायल

संदीप पुत्र गोविंद लाल, राजेंद्र प्रसाद पुत्र प्रेम प्रकाश, मनोज पुत्र प्रेम प्रकाश, विजेंद्र पुत्र नंद किशोर

Back to top button