Big NewsDehradun

बड़ी खबर : मसूरी में बड़ा हादसा, होटल का पुश्ता गिरा, कई गाड़ियां मलबे में दबी

प्रदेश भर में आज जमकर बारिश हो रही है। अब बारिश के कारण नुकसान की सूचनाएं भी मिलने लगी है। मसूरी में बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया है।

बारिश के चलते हुआ बड़ा हादसा

प्रदेश में कल से ही जमकर बारिश हो रही है। राजधानी दून और पहाड़ों की रानी मसूरी में भी कल रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है। अब मसूरी से बारिश के चलते बड़े नुकसान की खबर आ रही है।

यहां बारिश के चलते मसूरी लाइब्रेरी चौक के पास बाल्मिकी मंदिर के सामने सवाय होटल का पुश्ता गिर गया है। होटल का पुश्ता गिरने से मलबे के चपेट में की गाड़ियां आ गई हैं। मलबे में कई गाड़ियां दबने से क्षेत्र में मचा हड़कंप मच गया है।

मसूरी पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रवाना

हादसे की खबर मिलते ही मसूरी पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गी है। मौके पर मलबे में फंसी गाड़ियों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। लेकिन बारिश के चलते मलबे में फंसी गाड़ियों को निकालने में दिक्कत हो रही है।

प्रदेश में बीती रात से रूक-रूक कर हो रही है बारिश

उत्तराखंड में कल से ही जमकर मेघ बरस रहे हैं। पहाड़ी इलाकों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। राजधानी दून और पहाड़ों की रानी मसूरी में भी कल रात से ही रूक-रूक कर हो रही बारिश ने आम आदमी की परेशानियों को बढा़ दिया है। मौसम विभाग की ओर से बारिश के लिए पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। आगामी 24 घंटों में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button