Entertainment

Thank You For Coming Trailer: ट्रेलर हुआ आउट, रोमांटिक लाइफ की समस्या को सुलझा पाएगी भूमि पेडनेकर?

Thank You For Coming Trailer: मल्टी स्टारर फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ आज कल खबरों में बनी हु है। जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हाल ही में फिल्म के काफी सारे पोस्टर रिलीज़ किए गए थे।

ऐसे में मेकर्स ने आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया था। रोमांटिक लाइफ की समस्याओं से जूझ रही भूमि पेड्नेकर के साथ इस फिल्म में कुशा कपिला, शहनाज गिल, डोली सिंह आदि कलाकार मौजूद है।

फिल्म का ट्रेलर है मजेदार

फिल्म की कहानी पांच दोस्तों पर आधारित है। इस फिल्म में एहम किरदार निभा रही भूमि पेडनेकर अपनी रोमांटिक लाइफ की समस्याओं से परेशान है। ट्रेलर के शुरुआत में में फेयरी टेल की कहानी को दिखाया जाता है। कैसे कहानी का अंत अच्छा होता है। लेकिन वो सिर्फ कहानी में ही होता है। इसके बाद ट्रेलर में बाकी किरदारों की एंट्री होती है।

ये सितारे है फिल्म का हिस्सा

ट्रेलर काफी धमाकेदार है।इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ शहनाज गिल,डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबानी बेदी मुख्य किरदार में है। इसके साथ ही अनिल कपूर और करण कुंद्रा भी फिम में अभिनय करते दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन करण बुलानी द्वारा किया गया है

Back to top button